चन्द्रमा में सूर्य की अंतर्दशा:

चन्द्रमा में सूर्य की अंतर्दशा:- सवोच्च, स्वभवन, केन्द्र, त्रिकोण, लाभस्थान, धन तथा सोदर(तृतीय) स्थान स्थित बलि सूर्य यदि हो तो चन्द्रमा की दशा में सूर्य की अंतर्दशा आने पर विनष्ट राज्य तथा धन की प्राप्ति , मित्र तथा राजा के प्रसाद से गाँव भूमि आदि का लाभ पुत्र प्राप्ति, घर में लक्ष्मी का विलास अंतर्दशा…

चन्द्रमा में शुक्र की अंतर्दशा:- केंद्र, त्रिकोण लाभस्थान, सवोच्च, स्वभवन में शुक्र यदि जन्म समय में हो तो चन्द्रदशा में शुक्र की अंतर्दशा आने पर राज्यलाभ, महाराज की कृपा से वाहन, वस्त्र, भूषण की प्राप्ति, पशुलाभ, स्त्री-पुत्र की अभिवृद्धि, नूतनभवननिर्माण, नित्य मिष्टान भोजन, सुगन्ध पुष्प की माला, आरोग्य तथा अनेकविध सम्प्रदाय प्राप्त होती है। शुक्र…